कोरोना का कहरः काशी में सर्च आपरेशन, कर्फ्यू जैसी पाबंदियां

कोरोना का कहरः काशी में सर्च आपरेशन, कर्फ्यू जैसी पाबंदियां


वाराणसी में कोरोना से जुड़े तीन नए मामले मिलने के साथ ही पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। ज्यादातर तबलीगी जमात के लोगों के मिलने के कारण मुस्लिम इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लाउडस्पीकर से लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है। संकरी गलियों में ड्रोन कैमरों से पड़ताल की जा रही है। कुछ इलाकों में शुक्रवार की आधी रात से कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं।


यहां न दुकानें खुलने दी गईं और न ही लोगों को आने जाने दिया जा रहा है। चारों तरफ से बैरिकेंडिंग कर इलाके को सील कर दिया गया है। डीएम ने भी मुस्लिम धर्मगुरुओं से बातचीत की और तबलीगी जमात से लौटने वालों से खुद जांच कराने की अपील की। पॉजिटिव मिले व्यक्ति के घर वालों की सैंपलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची। 


मदनपुरा और लोहता में शुक्रवार की रात तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इन इलाकों में पहुंच गए। दोनों इलाकों को आधी रात के बाद से ही सील करा दिया। कर्फ्यू जैसी कड़ाई करते हुए सभी को घरों में रहने की सख्त हिदायत दे दी गई। सुबह होते ही और सख्त पहरा लगा दिया गया। इन दोनों इलाकों के साथ ही सभी मुस्लिम इलाकों में सर्च अभियान शुरू किया गया।


लाउडस्पीकर से पुलिस वालों ने लोगों को घरों से नहीं निकलने की ताकीद दी। अधिकारियों का निर्देश मिलते ही थानाप्रभारी अपने अपने इलाकों के मुस्लिम इलाकों में पहुंचे और ड्रोन कैमरों से भी पड़ताल शुरू करा दी। दशाश्वमेध, भेलूपुर, लंका के साथ ही कोतवाली और आदमपुर थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान शुरू किया गया। कोतवाली के थाना प्रभारी महेश पांडेय कोयलबाज़ार, कुतुबन शहीद, चंदूपुरा, यमुना टॉकीज, पीलीकोठी आदि इलाके में पहुंचे और ड्रोन कैमरो से निगरानी कर सर्च ऑपरेशन चलाया।


मदनपुरा में थोड़ी थोड़ी दूर पर चेकिंग की जा रही है। गलियों के मोड़ पर भी पुलिस को तैनात किया गया है। मदनपुरा में संक्रमित मिले मरीज के घर के 26 सदस्यों की सैम्पलिंग कराई भी कराई गई। दूसरा पॉजिटिव युवक कर्नाटक का रहने वाला है और मदनपुरा की मस्जिद में रुका हुआ था। मस्जिद में रहने वाले अन्य लोगों की भी सैंपलिंग कराने के साथ सेनटाइजेशन कराया गया।